Video Of Day

Latest Post

नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर रविवार को


रांची। राजधानी के सेंटेवीटा अस्‍पताल ने एक अप्रैल को नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का आयोजन किया है। सीएसआर के तहत मोरहाबादी मैदान में लगाए जाने वाले इस शिविर का नाम सहयोगदिया गया है। यह सुबह छह बजे से नौ बजे तक लगेगा। शिविर में मरीजों की नि:शुल्‍क जांच की जाएगी। उन्‍हें अस्‍पताल के डॉक्‍टर मुफ्त सलाह भी देंगे। पिछले महीने से हर रविवार को शिविर लगाया जा रहा है।

No comments