श्री सालासर हनुमान का किया गया श्रृंगार
रांची। राजधानी के सालासर मंदिर में
श्री सालासर हनुमान मंडल द्वारा चैत सूदी पूर्णिमा पर शनिवार को श्री सालासर
हनुमान महाराज का श्रृंगार किया गया। पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया था। सालासर
हनुमान जी के साथ ही मंदिर में स्थित शिव परिवार और मां दुर्गा का भी श्रृंगार
किया गया। सुबह 7 बजे श्याम सुन्दर भारद्वाज के सानिध्य में सुमन शर्मा ने अपनी
धर्मपत्नी के साथ गणेश पूजन कर महोत्सव का शुभांरभ किया।
दोपहर सोमदत शर्मा ने
सपत्नी श्री सुन्दरकांड व्यासपीठ का पूजन कर जनार्दन भारद्वाज के सानिध्य में श्री
सुन्दरकांड पाठ आरंभ हुआ। सालासर महाराज का अखंड ज्योत उमाशंकर केजरीवाल ने प्रज्जवलित किया। श्री
सुन्दरकाण्ड पाठ संध्या शाम तक चला। पाठ के बीच में ही बालाजी महाराज को छप्पन भोग, सवामनी भोग, रोट,चना, गुड, खीर चूरमा और तरह तरह के फलों का भोग लगाया गया।
शाम सात से
रात 9:30 बजे तक भजनों का कार्यक्रम चला। जिसमें रमन शर्मा, पवन शर्मा, चयन भारद्वाज, निर्भय शंकर हारित, प्रवीण व्यास, झरिया से आए बाल कलाकार किशन अग्रवाल आदि ने एक से एक
प्यारे भजनों से बाबा के दरबार में हाजरी लगाई। कार्यक्रम के आयोजन में ब्राम्हण
सभा के मंत्री ज्ञानचन्द्र शर्मा, आनंद शर्मा, नथमल शर्मा, कृष्ण लाल शर्मा, अमित शर्मा, कमल शर्मा, गौतम शर्मा, महेन्द्र शर्मा, राहुल शर्मा अन्य सदस्यों का योगदान रहा।
No comments