अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी
लातेहार (बरवाडीह)। बरवाडीह थाना क्षेत्र में भले ही खनन विभाग के द्वारा खुरा (लंका) में नीलामी के माध्यम से बालू घाट बनाया गया है पर खुरा घाट के साथ अन्य सभी बालू घाटो से अवैध तरीके से बालू का उठाव धड़ल्ले से बिना किसी चलान औऱ अनुमति के जारी है जहाँ रोजना लगभग 100 - 150 ट्रक औऱ ट्रेक्टर के माध्यम से बालू का उठाव कर बिक्री औऱ भंडारण करने का काम बालू कारोबारियों के द्वारा किया जा रहा है । बालू का उठाव कर किसी दूसरे रास्ते से नही बल्कि मुख्य मार्ग से किया जाता है जिसके बाद भी प्रशासन इसे रोकने में दिलचस्प नही दिख रही है नतीजा यह है कि अवैध बालू का उठाव कर प्रशासन को अंगूठा दिखाने का काम लगातार जारी हैं ।
No comments