दो अप्रैल को भारत बंद : खुफिया विभाग ने राज्य सरकार को किया अलर्ट
- सभी जिलों के डीसी और एसपी को विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने का आदेश
आदिवासी छात्र संघ, रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष संजय महली ने कहा है कि 2 अप्रैल का बंद ऐतिहासिक होगा। बंद को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है। इसके लिए हमने छोटे-छोटे समूह बनाये हैं, जो विभिन्न इलाकों में बंद को सफल करने के लिए सड़क पर उतरेंगे। हम बंद को सफल बनाने के लिए सबके साथ बैठक कर रहे हैं और समन्वय के साथ रणनीति तैयार कर रहे हैं, ताकि असफलता की गुंजाइश न देखना पड़े।
कई दलों का मिला समर्थन
इधर अनुसूचित जाति जनजाति एकता मंच के संयोजक आरपी रंजन ने बताया कि झारखंड में बंद को लेकर बीजेपी और आजसू को छोड़कर सभी राजनीतिक संगठनों ने समर्थन देने की बात कही है। साथ ही साथ अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा, एससी-एसटी परिसंघ, एस-एसटी छात्र मोर्चा, एसएसी छात्र संघ, भीम आर्मी, जय गुरू रविदास संघ, एस-एसटी पिछड़ा महासभा, जैसे संगठन मिलकर इस भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आरपी रंजन ने यह भी कहा है कि बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं और परीक्षा से जुड़े वाहनों को रोका नहीं जायेगा।
देशव्यापी बंद क्यों
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को अपने फैसले में एससी-एसटी एक्ट के गलत इस्तेमाल की बात कहते हुए ऐसे मामलों में तुरंत गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट में संशोधन किए जाने के विरोध में कई सामाजिक संगठन सामने आ गए हैं। संशोधन को समाप्त कर एक्ट को पहले की भांति करने की मांग की जा रही है। अनुसूचित जाति और अनुसचित जनजाति के लोगों ने इस एक्ट को शिथिल करने के विरोध में 2 अप्रैल को भारत बंद का एलान किया है।
No comments