Video Of Day

Latest Post

न्‍यूक्लियस मॉल के लवसंस में हुई उत्‍पादों की लांचिंग

रांची। राजधानी के सरकुलर रोड के न्‍यूक्लियस मॉल स्थित लवसंस शाखा में नेचर एससंस, कलससंस और नेचर आर्गेनिक के उत्पादों की लांचिंग शुक्रवार को हुई। इस अवसर पर लवसंस के पुनीत कुमार पोद्दार, विकास कुमार अग्रवाल और नेचर कंपनी के बसंत वर्मा (बिज़नेस हेड), अमित केशरी (रीजनल सेल्स मैनेजर), साहिद अख्तर (एरिया सेल्स मैनेजर) मौजूद थे। मौके पर कंपनी की मेकओवर आर्टिस्ट रश्मि सिंह ने महिलाओं को खूबसूरत लगने के टिप्स देते हुए उत्पादों की जानकारी दी।

श्री अग्रवाल ने बताया कि लवसंस की इस शाखा में ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी का फ्लेगशिप काउंटर खोला गया है। यहां ग्राहकों को उचित मूल्य पर कंपनी के सारे उत्पाद मिलेंगे। हर उत्पाद की खरीद पर ग्राहकों को उपहार भी दिए जाएंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि यहां पर ग्राहकों को उत्पादों की जानकारी के साथ साथ खूबसूरत लगने ओर   खूबसूरत बने रहने की जानकारी भी मेकओवर आर्टिस्टों द्वारा दी जाएगी।

No comments