पीएनबी ने मिशन परिवर्तन की शुरूआत की
मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक
ने मिशन परिवर्तन की शुरुआत की है। इसके तहत ‘मिशन परिवर्तन प्रभाग’
नाम का एक स्वतंत्र प्रबुद्ध मंडल बनाया गया है। यह सभी आंतरिक हितधारकों को एक साथ
लाने के लिए प्रतिबद्धता, समन्वय और संप्रेषण सुनिश्चित करने
के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा। यह दिशात्मक और नीतिगत दोनों इनपुट
प्रदान करेंगा। नीति बनाने की प्रक्रिया में नीचे से ऊपर तक के दृष्टिकोण का उपयोग
करेगा। इस क्रम में प्रधान कार्यालय के प्रभागों और सभी आंतरिक हितधारकों की
स्वामित्वता, वचनबद्धता और भागीदारी को बढ़ाने के लिए एक मंच के रूप में
काम करेगा। बैंक के सभी कार्यों को रूपांतरण की प्रक्रिया से संबद्ध करने और सभी
पीएनबीअंस से सुझाव एवं विचारों को जमा कर सम्मिलित करने के लिए बैंक द्वारा ‘लीड द परिवर्तन’ पोर्टल विकसित किया गया है। पोर्टल को बहुत विचार मिले हैं। वर्तमान में इसका
मूल्यांकन किया जा रहा है।
No comments