Video Of Day

Latest Post

हीरो के स्‍कूटर कार्निवाल में ग्राहकों को कई लाभ


रांची। हीरोमोटोकार्प का तीन दिवसीय स्‍कूलटर कार्निवाल गुरूवार को रांची के डंगराटोली में शुरू हुआ। इसका उदघाटन कंपनी के सीनियर एरिया मैनेजर विक्रम कुलकर्णी ने किया। डीलर आटोबाइक्‍स मेन रोड और कोकर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में इसका आयोजन किया गया है। इसमें ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है। उन्‍हें 1,500 रुपये का फ्री इंश्‍योरेंस मिल रहा है। जीरो प्रतिशत पर फाइनांस की सुविधा है। पुराने दुपहिया वाहनों का एक्‍सचेंज भी ग्राहक कर सकते हैं। उन्‍हें एक्‍सचेंज वैल्‍यू के अलावा एक हजार रुपये का बोनस दिया जा रहा है। इस अवसर पर कंपनी के एरिया मैनेजर (सेल्‍स) अभिषेक तयाल, टेरेटेरी सेल्‍स मैनेजर अभिनव रॉय, ऑटोबाइक्‍स के मयंक जैन भी मौजूद थे। कार्निवाल में हर बुकिंग या खरीद पर मुफ्त उपहार भी दिए जा रहे हैं।

No comments