Video Of Day

Latest Post

मारवाड़ी मंच ने सब्‍जी बाजार में चलाया स्‍वच्‍छता अभियान

रांची। मारवाड़ी युवा मंच सर्मपण शाखा रांची राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत पांच दिवसीय कार्यक्रम चल रहे हैं। इसके चौथे दिन सात मार्च को सदस्‍यों ने रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खादगढ़ा सब्जी बाजार में स्‍वच्‍छता अभियान चलाया। आसपास के क्षेत्र और स्‍लम बस्ती में भी पम्पलेट और ब्रोसर के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। सबसे पहले स्‍लम बस्ती की सफाई के साथ आभियान की शुरूआत हुई। मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद आशा देवी थी। कार्यक्रम में सहयोगी पंख स्कूल के छोटे नन्हे बच्चे थे। उन्‍हें नित्य सफाई और स्वच्छता से संबधित जानकारी दी गयी। 
कार्यक्रम संयोजक सपना सिंघानिया, सुनीता सोनी, योगेश्वरी सिंघानिया, रचना केडिया, श्‍वेता मित्‍तल, उषा खेमका ने विभिन्न सब्जी विक्रेता और बस्ती में रहने वाले लोग, राहगीर, ठेला-खोमचा वालों को डस्टबीन और झाडू के साथ-साथ पम्पलेट और ब्रोसर का वितरण किया। स्‍लम बस्ती के बच्चो को स्वास्थ्य रहने के लिए उनके बीच शारीरिक सफाई के लिए साबुन, टूथपेस्‍ट, बिस्किट का वितरण किया गया। मंच द्वारा आज नगर निगम की टीम को सम्मानित किया गया। उनके कर्मचारियों को भी साबुन दिया गया। अध्यक्ष नेहा पटवारी और सचिव अन्‍नु पोद्दार ने लोगों को अपने शहर और मुहल्‍ले को साफ रखने की अपील की। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष पिंकी अग्रवालकिरण खेतान, ममता गोयल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

No comments