Video Of Day

Latest Post

मारवाड़ी महिला मंच का शुरू हुआ बसंत मेला


रांची। मारवाड़ी महिला मंच का तीन दिनी बसंत मेला रांची के अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में शुरू हुआ। इसका उदघाटन 27 मार्च को खादी बोर्ड के अध्‍यक्ष संजय सेठ ने किया। मेला 29 मार्च तक सुबह 10.30 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। प्रवेश शुल्‍क पांच रुपये है। बुधवार को मेले में शाम चार बजे से गणगौर सिंधारा का कार्यक्रम होगा। गुरूवार को मंच की नई कमेटी का गठन किया जाएगा। इसमें 50 स्‍टॉल लगाए गए हैं।
मुख्‍य अतिथि ने कहा कि महिलाओं को स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। महिलाएं पलाश के फूल से रंग और सत्‍तु बनाकर दें। बोर्ड उसकी बिक्री करेगा। राज्‍य में सिलाई केंद्र खोलने की योजना है, उसमें महिलाओं को छह माह की ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत उर्मिला पाडि़या ने गणेश वंदना से की। नीरा बथवाल ने स्‍वागत किया। संयोजक रूपा अग्रवाल ने मेले की जानकारी दी। शाखा सचिव रीना सुरेखा ने मंच के दो साल की गतिविधियां बताई। रेखा अग्रवाल ने मंच का संचालन किया।
अन्‍नु पोद्दार ने संजय सेठ और नीतू सेठ का अभिनंदन किया। उन्‍होंने बताया कि मेले का उद्देश्‍य समाज की महिलाओं का विकास करना है। उन्‍हें आत्‍मनिर्भर बनाना है। मेले के आयोजन में मंजू केडिया, सुशीला गुप्‍ता, गीता डालमिया, शोभा जाजू, नीना बबूना, मीरा बथवाल, नयना मोरे, अलका अग्रवाल, रीता केडिया, लक्ष्‍मी पटोदिया, रीमा सुरेखा, सरिता अग्रवाल, शालिनी सहित अन्‍य सहयोग कर रही हैं।

No comments