एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रांची। एनएसयूआई की रांची
जिला कमेटी ने शहीद दिवस पर सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि
दी। रांची के चुटिया स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर भगत सिंह की प्रतिमा पर
माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव
भगत ने कहा कि आज सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु हमारे
बीच नहीं हैं, लेकिन
हमारे दिलों में आज भी जिन्दा हैं। जिस क्रांति की वजह से उन लोगों ने अपनी
कुर्बानी दी थी उस क्रांति को सदैव हमें अपने दिलों में जलाये रखना है। इसी ‘इंकलाब’ थीम को लेकर
एनएसयूआई इस बार नौ अप्रैल को जयपुर में राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंकलाब’ कार्यक्रम कराने जा
रही है। इसकी तैयारी आज से देश के तमाम राज्यों और जिलों में शुरू की गयी। इसी
सिलसिले में झारखंड एनएसयूआई राज्य के तमाम जिलों के छात्रों और युवाओं के हर एक
ज्वलंत मुद्दों का संकलन करेगी। ‘इंकलाब’ में छात्रों को भाग
लेने की आह्वाहन करेगी। कार्यक्रम में एनएसयूआई के
विक्की कुमार, लक्ष्मी, मनोहर, गौतम बेदिया, अमित सिंह, संदीप, अनुज, विजय एवं अन्य
कार्यकर्ता शामिल थे।
No comments