Video Of Day

राष्‍ट्रीय सेवा योजना का सात दिनी कैंप शुरू


लोहरदगा। चुन्नीलाल +2 हाई स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय कैंप की शुरुआत एसएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को हुआ। इसका उदघाट्न समाजसेवी संजय बर्मन ने किया। कुटमु गांव के विकास के लिए लक्ष्मी नारायण तिवारी और स्वयंसेवको ने गोद लिया है। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। फिर दोपहर दो बजे से चार बजे तक विभिन्न विषयों पर सेमिनार होगा।
मुख्य अतिथि ने बताया कि राष्ट्र की सेवा हम अपना काम करते हुए भी कर सकते हैं। बशर्ते कि काम को ईमानदारी से किया जाए। दैनिक जीवन का हर काम कर हम अपना योगदान राष्ट्र निर्माण में दे सकते हैं। कार्यक्रम पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण तिवारी ने बताया कि पहले राष्ट्रीय सेवा योजना सिर्फ कॉलेज तक ही सीमित था। वर्ष 2017-18 से इसे झारखंड के 230 प्लस 2 विद्यालयों में लागू किया गया। लोहरदगा जिले के पांच प्लस टू विद्यालय इस कार्यक्रम के तहत चयनित हैं।
श्री तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नैतिक मूल्यों को जगाने का एक कोशिश है। उदघाट्न समारोह के बाद समस्त स्वयंसेवकों द्वारा घर घर घूम कर आम लोगों को स्वच्छताजल संरक्षण सहित सरकार द्वारा प्रायोजित कई कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में 50 स्वयंसेवकों के अलावा ग्रामीण और एसएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अमित चतुर्वेदी एवं शिक्षक भी उपस्थित थे।

No comments