Video Of Day

Latest Post

हो रही बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन की ऑनलाईन बुकिंग

  • पिछले साल से भक्‍तों की संख्‍या में 40 फीसदी बढ़ोत्‍तरी की उम्‍मीद
उत्‍तराखंड। श्री बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों के दर्शन और पूजा-अर्चना करना हो तो अभी से बुकिंग करा लें। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। अब तक 865 बुकिंग हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ में पूजा के लिए सर्वाधिक 809  बुकिंग हो चुकी है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि पिछले साल की तुलना में अब तक 511 अधिक बुकिंग हो चुकी है। इस साल 29  मार्च तक बदरीनाथ मंदिर में महाभिषेक पूजा के लिए 181, विष्णु सहस्त्रनाम पूजा के लिए 177, स्वर्ण आरती के लिए 171, कपूर आरती के लिए 160 और सयन आरती के लिए 120 भक्‍तों ने बुकिंग कराई है। इस तरह इस साल इन पूजाओं के लिए 19 लाख 35 हजार रुपये बुकिंग से आए हैं।

अब तक बदरीनाथ धाम के लिए 809 लोगों ने बुकिंग कराई है। पिछले साल इसी तारीख तक तक महाभिषेक पूजा के लिए 107, विष्णु सहस्त्रनाम पूजा के लिए 138, स्वर्ण आरती के लिए 19, कपूर आरती के लिए 20 और सयन आरती के लिए 30 बुकिंग हुई थी। इससे पिछले साल इस तिथि तक 10 लाख 18 हजार रुपये आए थे। केदारनाथ मंदिर की रुद्राभिषेक पूजा के लिए 56 बुकिंग आ गई है। अब तक कुल 80 हजार रुपये मिले हैं। पिछले साल रुद्राभिषेक की 40 बुकिंग आई थी। इससे 50,320 रुपये मिले थे।

उम्‍मीद जताई जा रही है कि इस बार यात्रा सीजन में तीर्थयात्रियों की संख्या में 40 फीसदी का इजाफा होगा। पिछले साल बदरीनाथ में नौ लाख तीर्थयात्री दर्शन करने पहुंचे थे। इस बार इनका आंकड़ा 13 लाख से अधिक होने की संभावना है। केदारनाथ धाम में भी इस बार पिछले साल के मुकाबले 35 फीसदी तीर्थयात्रियों के अधिक आने की उम्मीद है। जानकारी हो‍ि क 29 अप्रैल को केदारनाथ और 30 अप्रैल को बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने जा रहे हैं। ऐसे में और भी ऑनलाइन बुकिंग होने की संभावना है।

No comments