रंगोत्सव पर मुख्यमंत्री से मिले संगठनों के प्रतिनिधि
रांची। राजधानी स्थित मुख्यमंत्री
आवास में आयोजित रंगोत्सव में मुख्यमंत्री रघुवर दास से रविवार को विभिन्न संगठनों
के लोग मिले। लायन्स क्लब इंटरनेशनल जिला 322ए के डीजीई माधव लाखोटिया ने मुख्यमंत्री
से मुलाकात की। इस अवसर पर पीएमसीसी राजीव लोचन, पीडीजी वीके महेंद्रू, अजीत कोठारी और ललित केडिया भी मौजूद थे।
धार्मिक
और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने भी उनसे मुलाकात की। होली की शुभकामनाएं दी। इसमें
मनोज बजाज, प्रमोद सारस्वत, पवन
शर्मा सहित अन्य शामिल थे।
झारखंड चैंबर के पूर्व अध्यक्ष
विष्णु बुधिया ने मुख्यमंत्री का सम्मान पगड़ी पहनाकर किया। हाली पर आयोजित कार्यक्रम
में इनके अलावा कई अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।



No comments