एसबीआई एटीएम सेवा का शुभारंभ
रांची। एसबीआई ने राजधानी के तिरिल के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पूर्वी
खंड परिसर में एसटीएम सेवा शुरू की। इसका उदघाटन सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता, कुमार विनय
सिंह, जसबीर सिंह, सुरक्षा बल कैंप तिरिल
के महानिदेशक अनिल कुमार, उप महानिरीक्षक नीता सिंह, कमांडेंट नगरेंद्र, उप कमाडेंट रति अरोरा, सहायक कमांडेंट एके मिश्र, निरीक्षक एके सिन्हा,
उप निरीक्षक मुकेश मीणा की मौजूदी में हुई। इस अवसर पर जोनल एटीएम इंचार्ज
कुमार राहुल सहित सुरक्षा बल के कई लोग मौजूद थे।
No comments