सतीश पांडेय का एबीवीपी से नहीं है नाता
रांची। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से
सतीश पांडेय का नाता नहीं है। वे जिला संयोजक भी नहीं हैं। परिषद के प्रदेश मंत्री
रोशन कुमार सिंह के मुताबिक परिषद की 26 और 27 फरवरी के प्रांतीय अधिवेशन के पूर्व ही जिला संयोजक के दायित्व
से उन्हें मुक्त किया जा चुका है। एबीवीपी छात्र संगठन है और जिला संयोजक छात्रों
का दायित्व है। ऐसे में कोचिंग संचालक जिला संयोजक हो ही नही सकता है। छात्रसंघ
चुनाव के बाद ही सतीश पांडेय को जिला संयोजक के दायित्व से मुक्त किया जा चुका है।
26-27 फरवरी को हुए अधिवेशन
में 6 जिलों में ही जिला
संयोजक बनाया गया है। उसमें चतरा जिले के संयोजक की घोषणा नहीं हुई है। उनका कहना है
कि संगठन को बदनाम करने के उद्देश्य से साजिश के तहत इस तरह की खबरें फैलाई गई है।
श्री सिंह ने कहा कि परिषद ऐसे दोषी छात्रों पर स्पीड ट्रायल कर कड़ी से कड़ी
कार्रवाई करने की मांग करता है। तथ्यों को बिना जांचे किसी भी कोचिंग संचालन का
संगठन से नाम जोड़ना अनुचित है। परिषद एक प्रवाहवान छात्र
संगठन है। इसमें हज़ारों छात्र जुड़ते है। सभी जुड़ने वाले ऑफिस बेयरर नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि परिषद ने झारखंड के
24 जिलों में से मात्र 6 में ही जिला संयोजक नियुक्त किया है। इसमें पलामू, गुमला, हजारीबाग, पूर्वी सिंगभूम, पश्चिमी सिंगभूम और दुमका
है।
No comments