कुछ घंटों में बदलेगा मौसम, चलेगी तेज हवा
रांची। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न
जिलों में आने वाले कुछ घंटों में मौसम के बदलने का संकेत दिया है। रांची स्थित मौसम
विभाग के मुताबिक रांची, रामगढ़, धनबाद, जामताड़ा, दुमका और पाकुड़ जिले में इसका अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा।
इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ अचानक तेज हवा चलेगी। हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर
प्रति घंटे होने की संभावना है। कई इलाकों में ओला पड़ने के साथ हल्की बारिश भी हो
सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश जिलों में
आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है। कुछ इलाकों में ओले भी पड़ सकते
हैं। मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोन के कारण झारखंड, बिहार, ओड़िसा और पश्चिम बंगाल
में मौसम में बदलाव होने वाला है।
No comments