Video Of Day

Latest Post

बैंकों के वैधानिक अंकेक्षण पर सेमिनार बुधवार को

रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की मध्य भारतीय क्षेत्रीय परिषद् कानपुुर द्वारा 28 को रांची के सीरमटोली स्थित होटल मेपल वुड में सेमिनार का आयोजन किया गया है। सुबह 10.30 बजे से चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए होने वाले इस सेमिनार का विषय 'बैंक ब्रांच ऑडिट' है।
इस सेमिनार में अप्रैल में बैंको के 'वैधानिक अंकेक्षण' से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर नई दिल्ली के वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंस्टिट्यूट के नॉर्थन इंडिया रीजनल कौंसिल के भूतपूर्व अध्यक्ष बीडी गुप्ता और लखनऊ के वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स मुकेश सरन बारीकी से बताएंगे। साथ ही, तकनीीकी के उपयोग से कम और तय समय में बैंको के वैैैैधानिक अंकेक्षण का काम को सुविधापूर्वक करने की जानकारी देंगे। इसकी जानकारी वे प्रायोगिक रूप से देंगे।
सेमिनार को इंस्टिट्यूट के मध्य भारतीय क्षेत्रीय परिषद् के अध्यक्ष ज्ञान चंद्र मिश्र भी संबोधित करेंगे। हाल के दिनों में बैंको के एनपीए के बढ़तेे प्रभाव, बैंक घोटाला से संबंधित ख़बरें चर्चा में रही है। इससे चार्टर्ड एकाउंटेंटों को लाभ होगा।

No comments