ऐसे शिक्षकों को नहीं मिलेगा मार्च का वेतन
रांची। शिक्षकों के लिए एक बुरी खबर। उन्हें मार्च महीने का
वेतन नहीं मिल सकता है। इस माह का वेतन भुगतान के लिए उनकी ई सेवा पुस्तिका का सत्यापन
होना जरूरी है। सत्यापन नहीं होने वाले शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा।
इस बाबत प्रधान शिक्षा सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम
से इस बात निर्देश दिया था। धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक ने इस संबंध में गुरूवार
को आदेश भी जारी कर दिया। उन्होंने लिखा हैि क जिन शिक्षकों का एचआरएमएस का सत्यापन
नहीं हुआ है, उनका मार्च 2018 का वेतन स्थगित रहेगा। बताया
जाता है कि सत्यापन नहीं होने वाले शिक्षकों की संख्या हजारों में है। जानकारी हो
कि बुधवार को ही शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 43 करोड़ रुपये जिलों
को भेजा था।
No comments