Video Of Day

Latest Post

बीटोत्‍सव के विजेताओं को किया गया पुरस्‍कृत

रांची। बीआईटी मेसरा के वार्षिक सांस्‍कृतिक उत्‍सव बीटोत्‍सव का समापन सह पुरस्‍कार वितरण समारोह 22 मार्च को कैट हॉल में हुआ। उत्‍सव का आयोजन 15 फरवरी से 18 फरवरी तक हुआ था। को-ऑर्डिनेटर डॉ कीर्ति अविषेक, को को-ऑर्डिनेटर प्रो मृणाल पाठक और संकायाध्‍यक्ष डॉ महेश चंद्र ने विद्यार्थियों को प्रोत्‍साहित किया।
सभी अध्‍यापकों को स्‍मृति चिह्न देकर सम्‍मानित किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्‍कृत किया गया। बीटोत्‍सव चैंपियनशिप के विजेताओं की घोषणा भी की गई। सभी को नकद इनाम दिया गया। बीटोत्‍सव कोर टीम को प्रमाण पत्र देकर नवाजा गया।
सहयोगी टीम को भी मंच पर बुलाया गया। अंतिम वर्ष के कोर टीम के सदस्‍य कोमल गुप्‍ता और किसलय झा ने मौके पर अपने विचा रखें।

No comments