Video Of Day

Latest Post

शोभा यात्रा में शामिल होगी महाराष्‍ट्र की ताशा पार्टी


रांची। श्री महावीर मंडल रांची महानगर के तत्‍वावधान में झांकी प्रतियोगिता 24 मार्च को रात के 10 बजे से मेन रोड के हनुमान मंदिर के पास होगी। साथ ही, 25 मार्च को दोपहर 2 बजे से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शहर के विभिन्न इलाकों से निर्धारित स्थलों से शुरू होकर तपोवन मंदिर पहुंचेगी। इसमें पहली बार महाराष्ट्र की ताशा पार्टी शिवप्रताप के नेतृत्व में भारतीय हिंदू संस्कृति को दर्शाया जाएगा। इसमें हनुमान चालीसा, भीमरूपी मंत्र, शिवाजी का घोष, गणेश मंत्र को दिखाया जाएगा। ताशा पार्टी 65 युवा युवतियों के साथ रांची आएंगी। उसमें वकील, इंजीनियर और छात्र-छात्राओं भी शामिल होंगे। इन सबों की धुन दो किलोमीटर तक सुनाई पड़ेगी।

शोभायात्रा में ख्याति प्राप्त भजन गायक जसवीर सिंह सहित कई प्रसिद्ध ऑर्केस्ट्रा शामिल होुगे। यह जानकारी गुरूवार को प्रेस को अध्‍यक्ष तिलक राज आजमानी, संरक्षक रामधन बर्मन ने दी। मौके पर निरंजन शर्मा, रविंदर वर्मा, योगेश अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत, शेखर शरण, संजय मिनोचा, दिलीप सोनी, प्रदीप राय, आनंद जालान, संदीप मुखर्जी, अभिजीत भौमिक, महेश सोनी, बंशीधर मुंजाल, सागर कुमार, अमित मांझी, शिवम सिन्हा, अमर सिन्हा, पवन सोनी, शुभम सिंह, विकास राज, जितेंद्र सिंह, अमित साहू, पप्पू सोनी, सनी साहू, अभिषेक कुमार, सुमित कुमार, आशीष नेहरा, अवधेश कुमार, विश्वजीत भी मौजूद थे।

No comments