शहीद का शव रांची पहुंचा, राज्यपाल ने श्रद्धांजलि दी
रांची। जम्मू कश्मीर में शहीद हुए रंजीत खलखो का शव गुरूवार की रात रांची एयरपोर्ट
पहुंचा। वहां राज्यपाल सहित अन्य आला अधिकारियों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी।
वहां शहीद के परिजन भी आए हुए थे। उनके आंसू थम नहीं रहे थे।
राज्यपाल शहीद के परिवार
को सांत्वना दी। उनकी हिम्मत बढ़ाई। शहीद का अंतिम संस्कार उसके पैतृक आवास मांडर
के बुड़ाखुखरा में किया जाएगा।
No comments