भंडारे में 12 सौ भक्तों ने की शिरकत
रांची। हटिया
रामनवमी पूजा समिति के तत्वावधान में सोमवार को हुए भंडारे में 12 सौ भक्त शामिल
हुए। यह दोपहर एक बजे से रात दस बजे तक चला। भंडारे में कांग्रेस के डिप्टी मेयर
प्रत्याशी डॉ राजेश गुप्ता जी और जेवीएम की महिला मोर्चा की अध्यक्ष
शोभा यादव भी आई। समिति के सह संरक्षक इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि लगातार तीन दिनों
मेहनत तक समिति के 51 सदस्यों ने इस पूजा को सफल बनाया।
पूजा प्रांगण में
25 मार्च को हटिया की तमाम झांकी और अखाड़ा वाले आये। झंडा
मिलाप हुआ और अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता में शामिल हुए। सैंकड़ों की संख्या में
भक्त शामिल हुए। आशीर्वाद प्राप्त किया। संरक्षक नंदन यादव ने कहा कि भीड़ को संभालने
के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। शरबत और चना प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की
भीड़ लगी हुई थी। ए टाइप और बी टाइप अखाड़ा समिति को पुरस्कृत किया गया।
सह संरक्षक ने
पूरी टीम को बधाई दी। प्रशासन को भी सफल आयोजन और शांतिपूर्ण माहौल के लिए धन्यवाद
दिया। समिति में अरुण सिंह, संतोष यादव, सनी सिंह, अमित पांडेय, चंदन यादव, भोला यादव, दीपक, बबलू, रितेश, आकाश, बंटू, समुंदर मिर्धा, संजय, सनी, विजय, भोलू,सिद्धार्थ, धर्मेंद्र, राहुल, दीपू, आशीष, नवीन, राजाराम ने सहयोग किया।



No comments