Video Of Day

एक ही जगह होंगे कृषि कॉलेज के एक विभाग

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविन्दर कौशल ने शुक्रवार को रांची कृषि महाविद्यालय के विभिन्न विभाग और इकाइयों का दौरा किया। कामकाज और जरूरतों की समीक्षा की। सुधार के लिए आवश्यक सुझाव दिये। कुलपति ने कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ राघव ठाकुर को निदेश दिया कि विभिन्न विभागों के स्नातकोत्तर (एम एससी एवं पीएचडी) छात्र-छात्राओं की उपस्थिति प्रतिवेदन अधिष्ठाता कार्यालय में प्रतिदिन पूर्वाहन 11 बजे तक उपलब्‍ध कराएं। सभी विभागाध्यक्षों को इसका अनुपालन करना है। 
कृषि प्रसार शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने तीन फ्लोर पर चल रहे विभाग के कामकाज के बेहतर समन्वय और अनुश्रवण के लिए एक ही फ्लोर पर लाने का प्रयास करने की बात कही। उनके अनुसार इससे विभाग के शिक्षक और कर्मी आस-पास के कमरों में बैठ सकेंगे। कामकाज का संचालन सुचारू रूप से हो सकेगा। कुलपति ने कहा कि मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विभाग एवं अनुवांशिकी एवं पौधा प्रजनन विभाग को भी एक स्थान पर लाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने विभिन्न विभागों और इकाइयों में बेकार पड़े फर्नीचर एवं अन्य सामग्री की यथाशीघ्र नीलामी करने को कहा।  साथ ही, स्थान और कक्ष को साफ-सुथरा एवं आकर्षक स्वरुप में रखने की बात कही। 
उन्होंने कृषि अभियंत्रण विभाग, यूजी परीक्षा हॉल, मृदा विज्ञान की यूजी प्रयोगशाला, सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर, स्मार्ट क्लास रूम और आईटी लैब का भी निरीक्षण किया। उपलब्ध सुविधाओं-उपकरणों के समुचित उपयोग पर बल दिया। उन्होंने निरीक्षण में शामिल विश्वविद्यालय अभियंताओं को निर्देश दिया कि कृषि महाविद्यालय के तीनों फ्लोर पर सुविधा संपन्न महिला शौचालय के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव यथाशीघ्र दें। प्रयोगशाला और महाविद्यालय में पानी की विभिन्न जरूरतों की पूर्ति के लिए नया बोरिंग करने का भी निर्देश दिया।

No comments