Video Of Day

Latest Post

व्‍हाट एन आइडिया सर जी


  • लाखपति बना सकता है आपका एक आइडिया
नई दिल्‍ली। व्‍हाट एन आइडिया सर जी। आपसे कुछ ऐसा ही कहना चाहता है भारतीय रेलवे। रेलवे को दिया आपका एक आ‍इडिया आपको लाखपति बना सकता है। बस उसे आपको लिखकर रेलवे को भेजना होगा। बेहतर आइडिया को भारतीय रेलवे दस लाख रुपये जीतने का मौका दे रही है। रेलवे एक पब्लिक कॉम्पीटिशन लेकर आया है। इस प्रतियोगिता का नाम हाउ टू रेज मनी फॉर बेटर सर्विसेज है। यानी किस तरह रेलवे अच्छी सेवा देने के लिए धन बढ़ाए। इस प्रतियोगिता के अनुसार लोग अपने आइडिया, डिटेल्स बिजनेस प्लान शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको माईगोव डॉट इन (mygov.in) पर जाना होगा।

पहले विजेता को 10 लाख
प्रतियेागिता का उद्देश्‍य रेलवे की आमदनी बढ़ाना और अच्‍छी सेवा मुहैया कराना है। पहले विजेता को 10 लाख रुपए, दूसरे को 5 लाख, तीसरे को 3 लाख रुपये और चौथे विजेता को 1 लाख रुपए का ईमान मिलेगा। आ‍इडिया देने की आखिरी तारीख 19 मई 2018 शाम 6 बजे तक है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जांच लें कि फॉर्म सही से भरा गया है या नहीं। प्रतियोगिता आयोजकों और प्रतिभागियों के बीच पत्राचार मोबाइल नंबर, ईमेल या एसएमएस के माध्यम से होगा, जो पंजीकरण के समय उम्मीदवार द्वारा दिया गया है।

ये है योग्यता
प्रतियोगिता में कोई व्यक्ति, कंपनी या इंस्टीट्यूशन हिस्सा ले सकती है। कंपनी या संस्थानों के मामले में, टीम के सदस्यों या शेयरधारकों की संख्या में भारतीय नागरिकों की संख्या अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। आवदेन करने वाले उम्मीदवार की आयु 20 मार्च 2018 तक 18 साल होना अनिवार्य है। आइडिया आप हिंदी या अंग्रेजी में दे सकते हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों के लिए शर्त रखी गई है कि आपका आइडिया एक हजार शब्द से ज्यादा नहीं होना चाहिए। भाग लेने वाले को अपना आइडिया पीडीएफ या पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन में भेजना होगा।

No comments