Video Of Day

Latest Post

कोल इंडिया ने कोयले की रिकॉर्ड ढुलाई की

नई दिल्‍ली। कोल इंडिया लिमिटेड कोयले की रिकॉर्ड ढुलाई की है। कोयला मंत्रालय के मुताबिक 28 मार्च को एक दिन में दो मिलियन टन कोयले की ढुलाई का रिकॉर्ड दर्ज किया है। इसमें रेलवे की मदद से 289.5 रेकों का परिवहन भी शामिल है। निजी कोयला धुलाई केंद्रों और माल भाड़ा गोदामों की आपूर्ति को मिलाकर रेलवे ने 28 मार्च को 344.05 कोल रेकों की ढुलाई की। कोयला और रेल मंत्रालय के बीच सामंजस्य ने 342 रेकों की प्रति दिन ढुलाई के स्थापित मानक से बेहतर प्रदर्शन किया है। कोयले के संकट का सामना कर रहे ऊर्जा क्षेत्र और अन्य औद्योगिक उपभोक्ताओं को राहत देने के लिये उक्‍त मानक निर्धारित किया गया था।

कोल इंडिया ने प्रतिदिन 230 रेक भेजने के लक्ष्य के विपरीत इसी दिन एक दिन में बिजली घरों को 252 रेक भेजने का एक नया रिकार्ड भी बनाया। मौजूदा वर्ष में रेल के जरिये ऊर्जा क्षेत्र को ढुलाई में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। पिछले 10 दिनों में बिजली घरों को औसत ढुलाई प्रतिदिन के लक्ष्य 1.4 मिलियन टन ढुलाई से ज्यादा ढुलाई हुई। इसके परिणाम स्वरूप बिजली घरों में औसत भंडार जो कि अक्टूबर 2017 में 7 मिलियन टन तक गिर गया था, वह कोयले की खपत में तेज वृद्धि के बावजूद बढ़कर 16 मिलियन टन पहुंच गया है। 

No comments