मीडिया को नियंत्रण में लेना चाहती है कम्युनिस्ट पार्टी
राष्ट्रपति शी चिनफिंग चीन के सार्वजनिक जीवन पर पार्टी की पकड़ को मजबूत करना चाहते हैं। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ द्वारा बुधवार को घोषित की गई योजना के तहत चाइना रेडियो इंटरनेशनल, चाइना नेशनल रेडियो और चाइना सेंट्रल टेलीविजन के साथ उसके अंतरराष्ट्रीय प्रसारण सहयोगी चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क का विलय करके उन्हें ‘‘वॉयस ऑफ चाइना’’ नाम से नया निकाय बनाया जाएगा।
इसी तरह प्रेस और प्रिंट प्रकाशकों, रेडियो, फिल्म एवं टेलीविजन के सरकारी नियामकों की जिम्मेदारियां तथा संसाधनों को पार्टी के सेंट्रल प्रोपैगेंडा विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। शिन्हुआ ने कहा कि नए निकायों की मुख्य जिम्मेदारियों में ‘‘पार्टी के प्रोपैगेंडा दिशा निर्देशों और नीतियों को लागू’’ करना शामिल है।
No comments