निर्मला कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में वार्षिकोत्सव
रांची। राजधानी के डोरंडा स्थित
निर्मला कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में गुरुवार को वार्षिकोत्सव सह सेमिनार का आयोजन
किया गया। प्राचार्या सिस्टर ज्योति और मुख्य अतिथि मनोविज्ञान विभाग की पूर्व अध्यक्ष
डॉ देवरानी चौधरी थे। प्राचार्या ने बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य
की कामना की। विभाग की अध्यक्ष डॉ ज्योति प्रसादने पौधा देकर अतिथियों का स्वागत
किया। सेमिनार में ‘अशक्त महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध हिंसा’ विषय
पर छात्राओं ने अपने विचार रखें। सुजीत कुमारी ने नृत्य पेश किया। वार्षिकोत्सव के
दौरान भाषण, पोस्टर मेकिंग, वाद-विाद,
न्यूज मेकिंग एंड रीडिंग, एकल गान में बेहतर प्रदर्शन
करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इन्हें मिला पुरस्कार : भाषण प्रतियोगिता-निदा फरहीन, शालू कुमारी और नेहा कुमारी। डिबेट-निदा फरहीन, बुलबुल
कुमारी और शालू कुमारी। न्यूज मेकिंग एंड रीडिंग-निदा फरहीन, अविका कुमारी, अंकिता कुमारी। एकल गीत-डी परवीन,
उषा कच्छप और निदा फरहीन। आल राउंडर और बेस्ट पेपर पुरस्कार-निदा
फरहीन को मिला। क्विज में बुलबुल कुमारी, रितिका कुमारी,
बुशरा नाज, सबिहा खातुन, नेहा कुमारी, अविका, निदा फरहीन
प्रथम रही। अंजली कुमार, शिप्रा शालिनी, डी परवीन, कालोज दुबे, स्मिता,
सोनी कुमारी और सुनिधि चौधरी द्वितीय रही। इस अवसर पर डॉ इरा त्रिपाठी,
नेहा झा, प्रतिभा सहित अन्य मौजूद थे।
No comments