रांची। झारखंड टीजीटी रिजल्ट में हो रही देर को देखते हुए टीजीटी परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने रविवार को मोराबादी स्थित दादा-दादी पार्क में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को भाग लेने की अपील की गई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि रिजल्ट में हो रही देर कई आशंकाओं को जन्म दे रही है। सभी अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतेजार करते थक चुके हैं। अभ्यर्थियों को कहना है कि टीजीटी के अलावे पंचायत सचिव के लिए हुए परीक्षा का भी रिजल्ट नहीं निकाला जा रहा है। साथ ही रिजल्ट में हो रही देर का कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी जा रही है, ऐसे में अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ती जा रही है।
No comments