Video Of Day

Latest Post

आउटसोर्स कर्मियों के वेतन मद में 16 करोड़ जारी


रांची। राजस्‍व विभाग ने बाह्य स्रोत (आउटसोर्स) से कार्यरत कर्मियों के वेतन मद में 15 करोड़ 99 लाख रुपये का आवंटन दिया है। ये वेतन अमीन, राजस्‍व कर्मचारी, कंप्‍यूटर ऑपरेटर, चालक सहित अन्‍य कर्मियों के लिए है। राजस्‍व सचिव केके सोन के अनुसार साहेबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, लातेहार, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, गोड्डा, पलामू, गढ़वा, रामगढ़ और सिमडेगा के लिए नौ करोड़ 49 लाख 20 हजार रुपये आवंटित किया गया है। इसी तरह रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, दुमका और साहेबगंज के लिए छह करोड़ 50 लाख रुपये आवंटित किया गया है।

सचिव ने आदेश में लिखा है कि राज्‍य योजना के अंतर्गत अंचल कार्यालय, भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, जिला भू अर्जन कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, निबंधन कार्यालय, अपर समाहर्ता कार्यालय, समाहर्ता कार्यालय, बंदोबस्‍त कार्यालय, परिसदन, भू अर्जन, भू अभिलेख, परिमाप निदेशालय, निबंधन महानिरीक्षक कार्यालय, प्रमंडलीय आयुक्‍त कार्यालय, दुमका राजभवन और मुख्‍यालय में आउटसोर्सिंग/कांट्रेक्‍ट पर कर्मी रखे जाने हैं। उनसे सफाई, सुरक्षा, मशीन चलाने के लिए ऑपरेटर, कंप्‍यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामर, सहायक प्रोग्रामर, ड्राईवर, अमीन, राजस्‍व कर्मचारी, लिपिक, गृह रक्षक, सेवानिवृत सैनिक, अनुसेवक आ‍दि की सेवा प्राप्‍त करना है। सुरक्षा के लिए प्रत्‍येक अंचल में दो-दो होमगार्ड/सैनिक कल्‍याण निदेशालय के सेवानिवृत कर्मी को तीन पालियों में रखा जाना है। रखे जाने से पहले उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति की जांच करानी है।

No comments