Video Of Day

Latest Post

अर्श गुरूकुल में अंबेडकर जयंती मनाई


रांची। जेसीआई रांची उड़ान के सदस्याओं ने 14 अप्रैल को रांची के अपर बाजार स्थित अर्श गुरूकुल में छात्रों के साथ संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई। कार्यक्रम संयोजिका नीतिशा जालान ने छात्रों के बीच स्टेशनरी वितरण किया। संस्था की अध्यक्ष दीप्ति बजाज ने उन्हें डॉ अंबेडकर के दिखाये मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। इस अवसर पर संस्था की सचिव भावना काबरा, रिंकी मोदी, बबीता मारू, रंजना जाजोदिया, संजू खेतावत, नीतु गुप्ता, राखी सहित अन्य सदस्या मौजूद थीं।

No comments