Video Of Day

Latest Post

नौ करोड़ रुपये से होगा इनका सम्‍मान


रांची। झारखंड के अलग-अलग जिलों में अपने तरह की परंपरा चल रही है। इन जिलों में देवघर, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, दुमका, साहेबगंज और पश्चिम सिंहभूम शामिल है। सरकार इनके पदधारियों का सम्‍मान करेगी। इसके लिए चालू वित्‍तीय वर्ष 2018-19 में नौ करोड़ 74 लाख रुपये का आवंटन किया गया है। इस बाबत राजस्‍व सचिव केके सोन ने उक्‍त जिलों के उपायुक्‍तों को सूचना भी दी है।

सचिव ने अपने पत्र में लिखा है कि संथाल परगना प्रमंडल के छह जिलों के पारंपरिक प्रधानों और पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा के मानकी, मुंडा, डाकुआ के सम्‍मान के लिए जिलों को पैसा दिया गया है। उनके अनुसार मानकी को तीन हजार रुपये, मुंडा/ग्राम प्रधान को दो हजार रुपये और डाकुआ को एक हजार रुपये सम्‍मान राशि का भुगतान किया जाना है। पत्र में जिलावार उपलब्‍ध कराए गए पैसे का विवरण भी है। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट निर्देश दिया है कि आवंटित राशि का खर्च किसी भी परिस्थिति में अन्‍य मद में नहीं होना चाहिए।

No comments