अग्रवाल सभा ने स्कूल में प्याऊ का शुभारंभ किया
रांची। अग्रवाल सभा ने रांची के डोरंडा स्थित
एसएस गर्ल्स स्कूल में नव निर्मित अत्याधुनिक प्याऊ का शुभारंभ किया। इसका उद्घाटन
19 अप्रैल की सुबह बजरंग लाल नरेडी ने किया। सभा के सदस्यों ने कहा कि प्याऊ के चालू
हो जाने से स्कूल में पढ़ने वाली सैकड़ों छात्राओं को लाभ होगा। उन्हें शीतल और शुद्ध
पीने का पानी मिल जाएगा। इस अवसर पर कई सदस्य मौजूद थे। सभा के अध्यक्ष विनोद कुमार
जैन ने बताया कि रांची रेलवे स्टेशन पलेटफोमॅ नंबर 2 में नवनिर्मित अत्याधुनिक प्याऊ
का उद्घाटन 20 अप्रैल को किया जाएगा।
No comments