मारवाड़ी मंच ने साई मंदिर में बांटी सामग्री
रांची।
मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने रांची के रातू रोड स्थित साईं मंदिर में सामग्री
बांटी। इस क्रम में जूस, बिस्कुट, चॉकलेट आदि सामग्री दी गई। श्वेता भोला और
पूजा सरावगी के सहयोग से इसका वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष किरण खेतान, सचिव मीना टाईवाला, चंदा, ऋतु, मनीषा लोहिया, मनीषा अग्रवाल,
अंकिता, सुजाता डोकानिया सहित अन्य मौजूद थे।
No comments