Video Of Day

Latest Post

भुवनेश्‍वर में खुली सीएमपीडीआई की प्रयोगशाला


रांची। भुवनेश्‍वर स्थित क्षेत्रीय संस्‍थान-सात में सीएमपीडीआई की क्षेत्रीय पर्यावरण एवं रसायनिक प्रयोगशाला खुली। इसका उदघाटन कंपनी के सीएमडी शेखर सरन ने शुक्रवार को किया। इस प्रयोगशाला में वायु, जल और कोयले की जांच की जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार श्रीवास्‍तव सहित अन्‍य मौजूद थे। कंपनी के अफसरों के मुताबिक प्रयोगशाला के शुरू हो जाने पर जांच में काफी सुविधा होगी।

No comments