बीआईटी में हो रहा वार्षिक तकनीकी उत्सव कोअलेसेन्स
रांची। बीआईटी मेसरा के
रसायन विभाग के स्टूडेंट्स चैप्टर आईआईसीएचई 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक
अपने वार्षिक तकनीकी उत्सव ‘कोअलेसेन्स’ का आयोजन कर रहा है। इसके अंतर्गत शुक्रवार की
सुबह अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कोलकाता यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर
और आईआईसीएचई के सेक्रेटरी सुदीप कुमार दास थे। उन्होंने 'फ्लूइडाईज़ेशन
एंड इनवर्स फ्लूइडाईज़ेशन ऑफ़ नॉन न्यूटोनिअन फ़्लूइड्ज़' विषय
पर अपने अनुसंधान के बारे में बताया। विभाग की प्रमुख श्रीमती सुदीप्ता गोस्वामी और
अन्य शिक्षकों ने भी इसमें अपनी सहभागिता निभाई।
उत्सव का उद्घाटन शाम में हुआ।
विभाग की प्रमुख डॉ सुदीप्ता गोस्वामी, डीन छात्र कल्याण डॉ
महेश चंद्र और क्लब के फ़ैकल्टी एडवाइजर डॉ चंदन दास भी शरीक हुए। विभाग प्रमुख ने
रसायन विभाग की उपलब्धियां बताई। डॉ चंदन ने कोअलेसेन्स में होने वाली
प्रतियोगिताओं की चर्चा की। शाम 6.30 से 7.30 बजे तक 'केम-ई-कार' नामक
प्रतियोगिता का प्रीलिम्स राउंड आयोजित किया गया। प्रतियोगिता 'इंडस्ट्रीयल डिज़ाइन समस्या' की समस्या का बयान भी
जारी किया गया था। सभी विद्यार्थी काफ़ी उत्साह से इस
कार्यक्रम के सहभागी बनें।
No comments