Video Of Day

Latest Post

शिबू के साथ राष्‍ट्रपति से मिले झामुमो के विधायक


रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल और केंद्रीय कमेटी के सदस्य राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले। इसका नेतृत्‍व पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने किया। उन्‍होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्‍याचार निरोधक) अधिनियम 1989 के मूल स्‍वरूप को बनाए के लिए अध्‍यादेश लाने की का निर्देश केंद्र सरकार को देने की मांग की। केंद्र की सरकार की आपत्ति के बाद दोबारा भूमि अधिग्रहण, पुनर्वासन और पुनर्व्‍यवस्‍थापन में उचित प्रतिकार और पारदर्शिता का अधिकार (झारखंड संशोधन) विधेयक 2017 को व्‍यापक जनहित में बिना अपनी सहमति प्रदान किए झारखंड सरकार को वापस करने की मांग की। मौके पर डॉ स्‍टीफन मरांडी, विजय हांसदा, संजीव कुमार, मथुरा प्रसाद महतो, विनोद कुमार पांडेय, साईमन मरांडी, जोबा मांझी, जगरनाथ महतो सहित अन्‍य मौजूद थे।

No comments