Video Of Day

Latest Post

बासुकीनाथ अव्‍वल, विश्रामपुर फिसड्डी


  • नगर निकाय चुनाव में वोटिंग का हाल
  • राजधानी रांची में 49.3 प्रतिशत मतदान
रांची। सोमवार को हुए 34 नगर निकाय चुनाव में वोटिंग के मामले में बासुकीनाथ नगर पंचायत अव्‍वल रहा। विश्राममपुर नगर परिषद बी फिसड्डी रहा। राज्‍य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बासुकीनाथ के 76.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया। विश्रामपुर के 46.5 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। ओवर ऑल 65.15 प्रतिशत मतदान हुआ।
रांची नगर निगम में पिछले चुनाव में की तुलना में अधिक मतदान हुआ। हालांकि राजधानी के हिसाब से इसे संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है। राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त के अनुसार रांची नगर निगम में पिछले साल 34.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार 2018 में 49.3 फीसदी मतदान हुआ। कुछ जगहों पर पिछले बार की तुलना में कम मतदान हुआ।

No comments