मानसून में औसत 97 फीसदी बारिश का अनुमान
नई दिल्ली। वर्ष 2018 में मानसून के
दौरान कुल वर्षा दीर्घावधि औसत (एलपीए) का 97 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान है। इसमें ± 5 प्रतिशत का अंतर हो सकता है। वर्ष 1951 से लेकर वर्ष
2000 तक की अवधि के दौरान देश में मानसून के दौरान दीर्घावधि
औसत (एलपीए) वर्षा 89 सेंटीमीटर रही है। भारत मौसम विभाग ने 16 अप्रैल को यह पूर्वानुमान जारी किया है।
पूर्वानुमान के तहत सामान्य
मानसून वर्षा (एलपीए का 96-104
प्रतिशत) की अधिकतम संभावना के साथ-साथ सामान्य से कम वर्षा होने की अल्प
संभावना का भी उल्लेख किया गया है। भारतीय मौसम विभाग दूसरे चरण के पूर्वानुमान
के तहत जून 2018 के शुरू में अपडेट जारी करेगा। अपडेट
पूर्वानुमान के साथ पूरे देश में मासिक (जुलाई एवं अगस्त) वर्षा के साथ-साथ भारत
के चार भौगोलिक क्षेत्रों में मौसमी (जून-सितंबर) वर्षा के अलग-अलग अनुमान भी जारी
किए जाएंगे।
No comments