Video Of Day

Latest Post

अंबेडकर जयंती पर छुट्टी का आदेश निकाला सीसीएल ने


रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल ने अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को छुट्टी का आदेश निकाला। यह आदेश भी 13 अप्रैल की शाम में निकाला गया। महाप्रबंधक (प्रशासन) बिमलेंदु कुमार की ओर से निकाले गए आदेश में भी साफ-साफ नहीं लिखा गया है। आदेश की प्रति सभी क्षेत्रों के स्‍टाफ ऑ‍फिसर (पर्सनल) को दी गई है। कोयला मंत्रालय के आदेश और गजट नोटिफिकेशन का उल्‍लेख भी किया गया है।
जानकारी हो कि केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल को देश भर में छुट्टी रखने का प्रावधान किया गया है। कोल इंडिया की कई सहायक कंपनियों ने पहले ही आदेश निकाल दिया था। सीसीएल में शुक्रवार की शाम आदेश जारी किया। आदेश निकालने की कार्रवाई भी जल्‍दबाजी में और हाथों हाथ की गई।

No comments