Video Of Day

Latest Post

डोरंडा महाविद्यालय में स्‍वच्‍छता पर गोष्‍ठी, स्‍वयंसेवकों ने की सफाई


रांची। राजधानी के डोरंडा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने 13 अप्रैल को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता का सत्याग्रह –स्वच्छाग्रह विषय पर महाविद्यालय में संगोष्ठी किया। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक दीपक कुमार ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक के लिए अति आवश्यक है। जिस प्रकार चंपारण सत्याग्रह अंग्रेजी शासन में चलाया गया, उसी तरह वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छता का सत्याग्रह-स्वच्छाग्रह चलाने का आह्वान किया हैयोजना के स्वयंसेवकों द्वारा भी स्वच्छता के लिए रचनात्मक और सकारात्मक पहल करना जरूरी है। उन्होंने स्वच्छता अभियान में प्रभावी भूमिका निभाने का आह्वान स्वयंसेवकों से किया।
अध्यक्षीय संबोधन में डॉ ब्रजेश ने कहा कि देश के आम नागरिकों में स्वच्छता का भाव विकसित हो रहा है। उन्होंने स्वयंसेवकों से स्वच्छाग्रह को एक मुहिम के रूप में चलाते हुए समाज में जागरूकता कार्यक्रम करने की अपील की। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए उठे-जगे स्वराष्ट्र के लिए जगे, स्वयं सजी वसुंधरा संवार दें से हुआ। संगोष्ठी को डॉ उपेन्द्र गुप्ता, डॉ कृष्णा पाण्डेय, डॉ निहारिका सिंह, डॉ सतीश कुमार, आनंद, निक्की, पूजा आदि ने संबोधित किया। संचालन प्रियांशु मिश्रा और धन्यवाद शुभम चौधरी ने किया।
संगोष्ठी के बाद महाविद्यालय से स्वयंसेवकों ने जागरूकता रैली निकाली। राजकीय औषधालय, डोरंडा में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। पूरे अस्पताल की सफाई की। कार्यक्रम को सफल बनाने में नौरी बान्डो, वर्षा, प्रीति, लिपि, पूजा, निक्की, प्रियांशु, मिंटु, अविनाश, राहुल, मोहित, शबाना, विकास सिंह आदि स्वयंसेवकों ने योगदान दिया।

No comments