Video Of Day

Latest Post

बीएयू में आईआईआरएस आउटरीच पाठ्यक्रम एक मई से


रांची। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान के अन्तर्गत कार्यरत भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान, देहरादून भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी के अधीन अनेकों शिक्षण, प्रशिक्षण और क्षमता संवर्धन के कार्यक्रम चल रहे हैं। इस संस्थान से 30 उपग्रह और इंटरनेट आधारित आउटरीच पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों से लगभग 730 भारतीय विश्वविद्यालय, संस्थानों के करीब 62,000 से अधिक प्रतिभागी लाभान्वित हो चुके हैं। भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान ने 32वां आईआईआरएस आउटरीच पाठ्यक्रम एक मई से शुरू करने की घोषणा की है। पाठयक्रम भू-स्थानिक मॉडलिंग द्वारा जलागम प्रबंधन विषय पर आधारित है।

रांची स्थित बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ परविन्दर कौशल ने विवि में भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान द्वारा संचालित आउटरीच पाठयक्रम को चलाने की सहमति दी है। पिछले सत्र में बीएयू के 14 स्नातकोत्तर विद्यार्थी ने रिमोट सेंसिंग के महत्त्व एवं उपयोगिता विषय पर संचालित इस पाठ्यक्रम से लाभान्वित हुए थे।

पाठ्यक्रम के बीएयू नोडल पदाधिकारी डॉ बीके अग्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र, शोधकर्ता, वैज्ञानिक, संकाय सदस्य इस पाठ्यक्रम में भाग ले सकते हैं I यह पूरी तरह नि:शुल्क है I एनएनआरएमएस, अंतरिक्ष विभाग और क्षमता निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस पाठ्यक्रम को www.aview.in का प्रयोग करके इंटरनेट के माध्यम से उपयोग में लाया जा सकता है।इसे एक से प्रतिदिन शाम 4 बजे से 5.30 बजे के बीच प्रसारित किया जाएगा। पाठयक्रम के बारे में नोडल पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

No comments