कांग्रेस के डिप्टी मेयर प्रत्याशी गए बार काउंसिल
रांची। रांची नगर निगम राजधानी रांची की सूरत है।
इसे सवारना हमारी प्राथमिकता है। आपने अपना सहयोग और समर्थन हमें दिया तो निश्चित
तौर पर मैं इसके सर्वांगीण विकास को लेकर कोई कसर नहीं छोडूंगा। हमारी कोशिश होगी
कि देश के अन्य प्रदेशों की तुलना में रांची नगर निगम की अपनी अलग पहचान हो। उक्त
बातें कांग्रेस के डिप्टी मेयर प्रत्याशी डॉ राजेश गुप्ता ने गुरूवार को अपने दौरे
के क्रम में रांची बार काउंसिल के वरिष्ठ अधिवक्ता को कही। कौंसिल से जुड़े हुए हजारों अधिवक्ता सदस्यों से मिले। दौरे के क्रम में चुटिया के अमरावती कॉलोनी, डिप्टी पाड़ा, गौरी शंकर नगर, एजी कॉलोनी, मेकॉन कॉलोनी, बहू बाजार, कर्बला चौक, चर्च रोड, काली मंदिर रोड का दौरा
कर आम जनों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव
रंजन प्रसाद ने वार्ड नंबर 10 और 11 में धोबी घाट, वर्द्धमान कंपाउंड, नवीन मिश्रा रोड, वीराज नगर, पीएनटी कॉलोनी, लालपुर चौक, सर्कुलर रोड आदि
क्षेत्रों में पदयात्रा की। कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को वोट देने की अपील आम
जनता से की।
बार काउंसिल के कुंदन प्रकाश, अनुप कुमार लाल, विनोद कुमार सिंह, भरत प्रसाद सिन्हा, शिशिर कुमार गुप्ता, किशोर कुमार गुप्ता, अनिल पाराशर, विजय रंजन महतो, अभिषेक भारती, अजय राय, संजय पांडे, राजेश सिन्हा, सनी, राजेश भल्ला सहित
सैकड़ों सदस्य शामिल थे।
No comments