मतदान पर लोगों को जागरूक कर रहा रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन
रांची। नगर निकाय चुनाव में मतदान के लिए रांची जिला
मारवाड़ी सम्मेलन लोगों को जागरूक कर रहा है। चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को पदधारियों
ने बैठक कर बृहद मारवाड़ी समाज की विभिन्न संस्थाओं को समाज के लोगों से शत प्रतिशत
मतदान करने का आह्वान किया। संगठन मंत्री प्रमोद सारस्वत ने बताया कि सोशल मीडिया
के माध्यम से मतदान अपील जारी किया जा रहा हैं। जिला मंत्री मनोज बजाज ने कहा कि मारवाड़ी समाज निकाय चुनाव में अपने
मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे।
जिला अध्यक्ष रवि शर्मा ने महिलाओं से मताधिकार का
प्रयोग करने की अपील की। साथ ही, स्वच्छ छवि वाले ऐसे प्रत्याशी को जीताएं, जो समाज और शहर की
जन समस्याओं को दूर करने जज्बा रखते हो। पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सरावगी ने
मारवाड़ी सहायक समिति, अग्रवाल सभा, ब्राह्मण सभा, माहेश्वरी सभा, दिगम्बर जैन पंचायत, मारवाड़ी युवा मंच और समर्पण अन्य को पत्र से आग्रह करने का सुझाव
दिया। मौके पर राजकुमार केडिया, धर्मचंद जैन रारा, बासुदेव भाला, विश्वनाथ जाजोदिया, पवन शर्मा, आनंद गोयल, आदित्य सरॉगिज़ मोहित वर्मा भी उपस्थित थे।
No comments