शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सीएस से मिलेगा शिष्टमंडल
- रांची विवि शैक्षिक संघ की बैठक में हुआ निर्णय
इन
समस्याओं में प्रोन्नति, पीएचडी इंक्रीमेंट, एजीपी, स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति,
अनुबंध
पर कार्यरत शिक्षकों का मानदेय निश्चित करना, सातवां वेतन आयोग को
लागू करने आदि हैं। बैठक में सदस्यता अभियान 24 अप्रैल से चलाने पर सहमति बनी। रांची
विश्वविद्यालय शैक्षिक संघ के उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार शर्मा को सदस्यता अभियान
प्रमुख बनाया गया। मौके पर संघ की महिला संवर्ग का सम्मेलन रांची में आयोजित करने
का निर्णय लिया गया। इसकी तिथि शीघ्र तय की जाएगी। बैठक को डॉ निर्मला प्रसाद, डॉ राजकुमार शर्मा, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ सुनीता कुमारी
गुप्ता, डॉ नम्रता सिन्हा, डॉ संतोष स्वरूप शांण्डिल्य, डॉ बैधनाथ कुमार, डॉ सोनी सिंह सहित कई शिक्षकों ने भी संबोधित किया। कल्याण मंत्र से
बैठक समाप्त हुई।
No comments