मारवाड़ी युवा मंच ने सब्जी और फलों का वितरण किया
रांची। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने रविवार को
जन सेवा के तहत हरमू रोड स्थित गौशाला के जन मजदूरों के बीच फल और सब्जी का वितरण
किया। अध्यक्ष किरण खेतान की देखरेख में यह
काम हुआ। मौके पर सचिव मीना टाईवाला, मीडिया प्रभारी राधा ड्रौलिया सहित कविता सोमानी, विनिता, चंदा, सुमिता लाट, मनीषा लोहिया, सुजाता, कविता, निर्मला सहित कई सदस्य
मौजूद थे।
No comments