Video Of Day

Latest Post

शिक्षा पाकर अच्‍छे इंसान बन सकते हैं : मो शोएब

रांची। राजधानी के बरियातू स्थित एमएमके हाई स्‍कूल में 15 अप्रैल को शिक्षा एक इबादत विषय पर सेमिनार हुआ। मुख्‍य अतिथि मोहम्‍मद शोएब खान ने कहा कि शिक्षा इबादत ही है। हम शिक्षा अर्जित करके ही अच्‍छा इंसान बन सकते हैं। वर्ना एक मावन शरीर बनकर रह जाएंगे। आज इंसानियत खत्‍म होती जा रही है। लोग एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। इंसान-इंसान का जानी दुश्‍मन बन बैठा है। तालिम आ जाने पर इंसान सही बातों को समझ पाएगा।
विशेष अतिथि पूर्व एडिशनल सालिसेटर जेनरल मो मोखतार खान ने कहा कि अच्‍छे समाज का निर्माण शिक्षा से ही मुमकिन है। शिक्षा को इबादत की तरह ही लेना चाहिए। मौके पर विद्यालय के निदेशक हाजी सामी आजाद ने मो शोएब को सम्‍मानित किया। इस अवसर पर निदेशक डॉ तनवीर अहमद, शिक्षक भुवनेश्‍वर मिर्धा, साजिया खान, अंजली रावत, नर्गिस बानो भी मौजूद थे।

No comments