स्कूल ऑफ इंवायरमेंट साइंस में विदाई समारोह
रांची।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वद्यिालय के अंतर्गत चल रहे स्कूल ऑफ इंवायरमेंट साइंस
में शुक्रवार को विदाई समारोह हुआ। इसमें बीएसएसी और एमएससी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों
को जूनियर ने विदाई दी। मुख्य अतिथि कुलपति डॉ यूसी मेहता और विशिष्ट अतिथि कुलसचिव
डॉ एनडी गोस्वामी और डॉ विश्वरूप मुखर्जी थे। कुलपति ने पर्यावरण विज्ञान की महत्ता
बताई। विभाग के निदेशक डॉ भोला महतो ने कहा कि पर्यावरण विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार
के अवसर बढ़ रहे हैं। डॉ मुखर्जी ने पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। बीएससी सेमेस्टर-4
की छात्रा अर्पिता ने स्वागत किया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम हुए। मौके पर डॉ
देबु मुखर्जी, डॉ ज्योति चौधरी, अमृता लाल,
सोनी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

No comments