एक्सआईएसएस में पीजीडीएम के विद्यार्थियों को दी गई विदाई
रांची। राजधानी के पुरूलिया रोड स्थित जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस)
ने छह अप्रैल को कॉलेज परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया। इसमें सत्र 2016-18
के पीजीडीएम बैच के छात्रों को विदाई दी गई। विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं
दी गई।
निदेशक डॉ फादर एलेक्सिस एकका, एसजे, फादर प्रदीप केरकेटा, एसजे,
सहायक निदेशक, फादर जेवियर सोरेंग, एसजे, एचओडी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। कॉलेज
नृत्य समूह पल्स ने नृत्य प्रस्तुति दी। संस्थान
के निदेशक ने सम्मानित किया।
सहायक निदेशक ने निवर्तमान बैच को आशीर्वाद दिया। उनके
उज्ज्वल, सफल और समृद्ध भविष्य के लिए उनकी शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का समापन कॉलेज बैंड मैक्सिस के प्रदर्शन के साथ हुआ।
No comments