फिल्म अभिनेता राजपाल यादव को किया सम्मानित
रांची। सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन और भोजपुरी
युवा विकास मंच ने मंगलवार फिल्म अभिनेता और प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजपाल यादव
को जेएससीए स्टेडियम में सम्मानित किया। श्री यादव हिंदी फिल्मों
के हास्य अभिनेता हैं। वे सिनेमा में अपने कॉमिक रोल्स के कारण जाने जाते हैं। अपनी
कॉमिक टाइमिंग की वजह से बॉलीवुड में खासे मशहूर हैं।
हिंदी फिल्मों के बेहतरीन
हास्य कलाकारों में से एक हैं। फिल्म जंगल में निभाए गए उनके निगेटिव रोल के
लिए उन्होंने सैन्सुई स्क्रीन बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला है। स्क्रीन के बेस्ट एक्टर
अवार्ड के लिए भी उन्हें नामांकित किया गया। इस अवसर पर शारदा फाउंडेशन के राजीव
रंजन, भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष
आशुतोष द्विवेदी, अवणिकांत शेखर, आलोक
कुमार, रवि कुमार भी उपस्थित थे।
No comments