मुख्यमंत्री से मिले अभिनेता राजपाल यादव
रांची। सिने अभिनेता राजपाल यादव में अपने साथी कलाकारों के साथ मंगलवार
को मुख्यमंत्री रघुवर दास से भेंट की। श्री यादव ने फिल्म निर्माण और फिल्म उद्योग
जगत के लिए झारखंड सरकार के द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की सराहना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में कलाकारों का हार्दिक स्वागत है। उनके प्रति
सम्मान है। उन्होंने कहा कि कला सदैव अपने कालबोध में समाज की संवेदना को ही
रूपायित करता है। जानकारी हो कि श्री यादव सोमवार को देवड़ी मंदिर दर्शन करने गए थे।
No comments